बिना तैयारी के ना कूदे जोखिम भरा काम करने, वरना कांड भी हो सकता है!
Jul 03, 2022, 19:05 PM IST
एक लड़का अपने दोस्तों के साथ जिम में कसरत करने गया था. सब दोस्त कुछ न कुछ प्रैक्टिस कर रहे होते हैं. इनमें से एक लड़का ट्रेपीजॉयड स्टोरी बॉक्स पर हाई जंप की प्रैक्टिस कर रहा होता है. जंप लगाने के दौरान लड़के का अंदाजा गलत निकलता है और बॉक्स पर गलत जगह पांव पड़ने की वजह से लड़का सिर के बल जमीन पर गिर जाता है.