पपी की स्मार्टनेस देख रह जाएगे दंग, वीडियो जीत रहा लोगों का दिल
Aug 28, 2022, 13:25 PM IST
सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में पपी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि मालिक को लाइट से दिक्कत ना हो इसलिए डॉग झट से अपने बेड से उठा और जाकर नाइट लैंप बंद किया और फिर वापस अपने घर में आकर सो गया. वीडियो ने लोगों को बहुत इंप्रेस किया है.