Snake Viral Video: कभी देखा है ऐसा अजीब सांप! हरकतें देख हो जाएंगे हैरान
Snake Viral Video: आमतौर पर आपने सांपों को टेढ़ी मेढ़ी चाल से चलते देखा होगा लेकिन वीडियो में जिस सांप को आप देख रहे हैं उसकी चाल ढाल थोड़ी अजीब है. दरअसल ये सांप सीधे रेंगते हुए दिखाई दे रहा है. और ऐसा लग रहा है मानों पैर से चल रहा है जो सबको हैरान में डाल रहा है. हकीकत में ऐसा सांप की धारीदार त्वचा के चलते आंखों को लग रहा है.