शादी समारोह में हुआ ऐसा हादसा, दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों को रहेगा ताउम्र याद
Jul 01, 2022, 20:40 PM IST
अपने दोस्तों की शादी में आए ब्राइड्स मेड और लड़के की तरफ से आए बेस्टमैन की टीम के साथ जो हुआ, उसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी. शादी समारोह के खत्म होने के बाद लड़कियों और लड़कों की जोड़ी एक ट्रक में बैठकर कहीं बाहर जाने वाली होती है. इससे पहले कि सब सही से ट्रक के पीछे बैठ सकते, ट्रक ड्राइवर गाड़ी को गियर में डालते हुए भगाने लगता है. जैसे ही लड़का गाड़ी को रेस देकर आगे बढ़ाता है वैसे ही लड़के और लडकियां धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं.