पुल पर झुलाकर गिराना होता है नीचे, रोचक है ये अनोखा खेल
Jun 30, 2022, 14:05 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक झूलते से पुल पर कुछ लोग आमने-सामने की ओर खड़े हैं. झूले में कोई सपोर्ट नहीं है, जिसे पकड़ा जा सके. नीचे बने तालाब में कुछ फीट तक पानी भरा हुआ है और इसी पानी में अपने विरोधी को झुला-झुलाकर गिराना है. जो गिरा वो गेम से आउट हो जाएगा और जो आखिर तक बना रहा, वो विनर होगा.