इन भेड़ों की चाल पर आपको यकीन नहीं होगा, वीडियो देखिये और जानिए क्यों है लोग हैरान
Jun 26, 2022, 19:00 PM IST
कुछ पर्यटक वाइल्ड लाइफ सफारी देखने नेशनल पार्क निकले हुए थे जब उनका सामना पहाड़ी भेड़ों से हुआ. पार्क घूमने आया एक शख्स वीडियो बनाने लगाता है. सारे भेड़ एक-एक करके बड़े आराम से खड़ी पहाड़ी पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इन भेड़ों का मुखिया समय-समय पर पीछे आ रहे अपने झुंड पर नजरे गडाए रखता है.