`सुपर हीरो` बने मीराबाई चानू के फैन, तारीफों में कह दी ये बातें
Aug 05, 2022, 23:45 PM IST
हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा कि वह थोर के हथौड़े के योग्य हैं. मीराबाई चानू भी 'थोर' से अपनी तारीफ सुनकर खुश दिखीं.