दो सांड में हो रही फाइट के बीच आ गया तीसरा सांड, देखिए कौन पड़ा किस पर भारी
Jun 05, 2022, 08:30 AM IST
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो सांड आपस में भिड़ गए हैं और बुरी तरह लड़ रहे हैं. एक शख्स उन्हें रोकने की कोशिश करता है. तभी दौड़ते हुए वहां एक तीसरा सांड आता है और वो भी लड़ाई में शामिल हो जाता है. तीसरा सांड एक काले सांड को बुरी तरह से जमीन पर गिरा देता है और फिर उसे मारता है. इतने में काला सांड डर के मारे वहां से बड़ी तेजी से भाग खड़ा होता है