बाघ और बंदर के बच्चों की ऐसी यारी नही देखी होगी आपने, खुश हो जाएगा दिल
Dec 05, 2022, 21:15 PM IST
वीडियो में आप एक बंदर और एक बाघ के प्यारे से बच्चों को देख सकते हैं. बंदर का बच्चा थोड़ा ज्यादा चंचल है और वो बाघ के बच्चे को चिढ़ा रहा है औ उससे प्यार जता रहा है. यूं तो बाघ बहुत क्रूर होते हैं लेकिन ये शावक काफी सज्जन और प्यारा है.