Rajasthan Tourism: राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में नजर आए बाघ और बाघिन, रोमांचक वीडियो आया सामने
Sariska Tiger Reserve Video: राजस्थान के अलवर में स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण में आए विदेशी सैलानियों को बाघ-बाघिन की साईटिंग हुई. जंगल में सफारी के दौरान देसी विदेशी पर्यटक जंगल का भ्रमण कर रहे थे इस दौरान उन्हें एक साथ ही दो टाइगर (Tiger In Sariska) की साइटिंग हुई. पर्यटक को जंगल में बाघ ST30 की साईटिंग हुई. वही सरिस्का गेट से सफारी पर आए पर्यटकों को सदर रेंज में बाघ ST_ 21 और बाघिन ST_9 भी दिखाई दिए. देखिए वीडियो