MP News: मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में अठखेलियां करते दिखे बाघ-बाघिन, कैमरे में कैद हुआ नजारा
MP News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क इन दिनो बाघो से गुलजार है. यहां पर्यटको ने एक दिन में 19 बाघो का दिदार किया है. 12 वयस्क बाघो को चहल कदमी करते हुए और 7 शावको को मादाएं एक साथ अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए. अठखेलियां करते बाघ-बाघिन का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो