Tiger Video: सड़क पर स्कूटी की हैंडल को `बब्बर शेर` पकड़कर बैठा, देखिए वीडियो
Aug 20, 2023, 12:24 PM IST
Tiger Video: सोशल मीडियो पर आए दिन जानवरों को वीडियो वायरल होता रहता है. वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को सड़क से चलते हुए एक राहगीर ने मोबाइल पर कैद किया है. इसमें दिख रहा है कि एक शेर जैसा जानवर स्कूटी पर बैठा हुआ है. इस जानवर को देखकर हर कोई हैरान रह गया. जब करीब से जाकर देखा तो असल में यह एक कुत्ता था जिसे शेर का कॉस्टयूम पहना दिया गया था और उसे चश्मा भी लगा दिया गया था. देखिए वीडियो