टाइगर ने परिवार समेत पूल पार्टी का उठाया लुत्फ, देखें वीडियो
Aug 11, 2022, 12:40 PM IST
वीडियो एक टाइगर रिज़र्व का है, जहां मॉनसून के चलते बने तालाब में टाइगर्स ने पूरा दिन बिता दिया. बिताते भी क्यों नहीं मॉनसून होते हुए भी गर्मी भी तो प्रचंड है. ऐसे में टाइगर्स को भी एक बहाना मिल गया सपरिवार पूल पार्टी का लुत्फ उठाने का.