Tigress Viral Video: बाघिन संग घूमते नजर आए नन्हे शावक, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
Tigress Viral Video: सोशल मीडिया में जानवरों के वीडियो तेजी से वायरल होते रहते है. जानवरों के बच्चों के भी मनमोहक वीडियोज लोगों का दिल लूट लेते हैं एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन अपने 2 शावकों संग सड़क पर घूमने निकले हैं. नन्हे शावक चहलकदमी करते हुए मां के आगे आगे चलते नजर आ रहे हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.