Tina Dutta किस सीरियल में करने वाली है काम, कौन सा है नया शो?
Apr 11, 2023, 14:30 PM IST
Tina Dutta New Show: TV की फेमस एक्ट्रेस Tina Dutta के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वो जल्द ही टीवी पर फिर वापसी कर रही हैं। उन्हें एक नया टीवी सीरियल मिल गया है. टीना ने बताया कि वे काफी खुश है अपने आने शो को लेकर काफी खुश हैं.