Tips to increase productivity: इन आदतों से वर्कप्लेस पर बढ़ेगी प्रोडक्टिविटी, लाइफ में होंगे सफल
Feb 23, 2023, 15:00 PM IST
कुछ लोग ऑफिस में मस्ती करते हुए तय शेड्यूल पर अपना काम भी खत्म कर लेते हैं. वहीं, कुछ ऐसे एंप्लॉई भी होते हैं, जो टाइम बीत जाने के बाद भी अपना काम खत्म नहीं कर पाते हैं . दरअसल, हर किसी के काम करने का अपना खास तरीका होता है.