टीपू सुल्तान कितना महान? जिसने हजारों महिलाओं को उनके बच्चों के साथ फांसी पर लटका दिया
Aug 17, 2022, 23:15 PM IST
कर्नाटक के शिवमोगा में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब देश में टीपू सुल्तान को लेकर विवाद हुआ है. एक धड़ा है जो टीपू सुल्तान को महान और वीर शासक बताता है तो वहीं दूसरा धड़ा है जो टीपू सुल्तान को आक्रांता, क्रूर और अत्याचारी कहता है. आज इस वीडियो के जरिए हम आपको टीपू सुल्तान से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें बताने जा रहे हैं. नमस्कार जी हिंदुस्तान में आपका स्वागत है और मैं आपके साथ हूं आकाश सिंह..