अब चोरों की नजर टमाटर पर, चुराए हजारों रुपए के टमाटर! |Tomato Price Hike
Jul 18, 2023, 21:45 PM IST
हरदोई जिले में लखनऊ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर में एक आढ़ती की दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया। इस दुकान से चोर 25 किलो टमाटर और 50 किलो आलू चोरी कर ले गए। इलेक्ट्रानिक वजन मशीन भी चोरी हुई है। नवीन सब्जी मंडी परिसर में राजाराम की आढ़त है।