साथी को उठाने की कोशिश करते कछुए का वीडियो वायरल, देखिए कछुए की ‘इंसानियत’
Sep 24, 2022, 19:45 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ उलट गया है और एक दूसरा कछुआ उसे सीधा करने की कोशिश में लगा हुआ है. वह खूब कोशिश करता है और मन लगाकर करता है. हालांकि फिर भी वह साथी कछुए को सीधा करने में सफल नहीं हो पाता. ऐसे में एक शख्स वहां आता है और उस कछुए को सीधा कर देता है.