मां को मिला बेटे से प्यारा सरप्राइज, दिल को छू गई वायरल तस्वीर
Nov 17, 2022, 23:20 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में देखिए एक मां थालियों में सबके लिए खाना परोस रही होती है. इसी बीच उसका बेटा पीछे से एक सोने की चेन पहना देता है. मां को शायद ये अहसास ही नहीं था कि उनका बेटा ये सरप्राइज दे रहा है. बेटे का ये प्यार देखकर मां की आंखें ज़रा सी नम लेकिन चेहरे पर चमक और खुशी भी देखी जा सकती है.