वो दुकान जिसे देखते ही जाग जाएगा आपके अंदर का बच्चा, देखें मनमोहक वीडियो
Feb 21, 2023, 12:50 PM IST
दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में खिलौनों की ये दुकान अनोखी है. इस दुकान के खिलौने आप एक बार देख लेंगे तो ताउम्र याद रहेंगे. ये दुकान लगभग सीपी जितनी पुरानी है. सत्तर साल से इस दुकान को इसके मौजूदा मालिक सतीश सुंदरा संभाल रहे हैं. स्टोर की शुरुआत साल 1890 में हुई थी.