सिगरेट बट्स के खिलौने, डायरी, चादरें और तकिए, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Feb 16, 2023, 08:26 AM IST
cigarette butts Video: ये जो आप देख रहे हैं, ये सिगरेट बट्स हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन्हें क्यों इकट्ठा किया जा रहा है? दरअसल, नोएडा में एक स्टार्ट-अप कंपनी सिगरेट बट्स को रिसाइकल करके रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बना रही है.