कार सवार से हताश हुआ ट्रैफिक पुलिस अफसर, जानिये क्या है वजह
Jun 14, 2022, 16:45 PM IST
ट्रैफिक पुलिस अफसर एक - एक करके सभी कार ड्राइवर्स को सड़क के किनारे कार पार्क करवा रहा होता है. एक कार सवार जलदी - जलदी कार पार्क करने के चक्कर में ट्रेफिक पुलिस अफसर के बाइक को ही टक्कर मार देता है. इस बात से हताश अफसर का मुंह बन जाता है और वो तलख निगाहों से कार सवार को देखते हुए नजर आ रहा है.