सड़क पर अपने आप चलने लगा ट्रेलर, वीडियो देख आंखें फटी रह जाएंगी!
Jul 15, 2022, 22:35 PM IST
ट्रेलर ड्राइवर एक शैलो हिल पर अपने ट्रेलर को रोककर उसको ठीक कर रहा होता है. इसी दौरान गाड़ी का ब्रेक छूटते ही ट्रेलर हिल पर से नीचे की तरफ दौड़ने लगता है. ड्राइवर ट्रेलर का गेट पकड़कर भागता रहता है लेकिन गाड़ी के रफ्तार में होने की वजह से लड़खड़ाकर गिर जाता है. गनीमत की बात ये है कि इस वाकये के कारण कोई भी शख्स हताहत नहीं होता है, लेकिन सड़क किनारे कार पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचता है.