दूकान पर ट्रेलर ट्रक ने ढ़ाया कहर, जानिए दूकान के अंदर के लोगों का हश्र!
Jul 29, 2022, 22:35 PM IST
घटना ब्राजील के एक शहर की बताई जा रही है, जिसमें एक दुकान के CCTV में रिकॉर्ड हुए इस हादसे में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ट्रेलर ट्रक क्रॉस रोड पर अचानक से ब्रेक फेल होने चलते पीछे की तरफ आता रहता है. पीछे की तरफ आते हुए ट्रेलर ट्रक तेज रफ्तार पकड़ लेता है और ड्राइवर के कंट्रोल खोने की वजह से ट्रेलर सड़क किनारे एक दूकान से जा भिड़ता है. दुकान में सामान खरीदने आए लोग इस घटना का शिकार हो जाते है. दुकान के नुकसान के साथ-साथ वहां पर आए लोगों को भी गंभीर चोट लग जाती है.