मां का फिर दिखा योद्धा वाला रूप, ऊपर से गुजरी ट्रेन, सीने से बच्चे को लगाया
सोशल मीडिया पर एक ऐसी मां का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर KGF फिल्म का डायलॉग सबसे सटीक बैठता है वो है कि 'मां सबसे बड़ी योद्धा होती है'. ये वीडियो बाढ़ रेलवे स्टेशन का है जहां भीड़ की वजह से टक्कर लगने पर मां अपने बच्चे के साथ पटरी पर गिर जाती है और तभी ट्रेन दोनों के ऊपर से गुजरने लगती है.वीडियो में देखा जा सकता है कि फिर कैसे ये मां अपने बच्चे को सीने से लगाकर नीचे लेट जाती है और उसकी जान बचा लेती है. ये वीडियो लोगों को खूब भावूक भी कर रहा है.