जिम में दो उपकरण एक साथ कभी ना करें इस्तेमाल, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान!
Jul 18, 2022, 19:55 PM IST
एक लड़का जिम में कसरत करने के अलावा सब कुछ कर रहा था. इसी मस्ती के चक्कर में लड़का ट्रेड मिल पर मेडिसिन बॉल लेकर चढ़ जाता है और मेडिसिन बॉल को उछालने लगता है. चलते ट्रेड मिल पर बॉल उछलकर सीधा लड़के की टांगों के बीच जोर से लग जाती है और लड़का मुंह के बल ट्रेड मिल पर गिरकर जमीन पर पसर जाता है.