स्पाइसजेट की एयर होस्टेस का डांस धमाल, लंदन की सड़कों पर कर रहीं `बहारा-बहारा`
Sep 21, 2022, 07:45 AM IST
इंस्टाग्राम रील में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी को लंदन की सड़कों पर बॉलीवुड के रोमांटिक गाने "बहारा बहारा" के रीक्रिएटेड वर्जन पर डांस करते देखा जा सकता है. उमा ने काली ऊंची एड़ी के जूते के साथ एक काले रंग की पोशाक पहनी हुई है. अपने होठों पर बड़ी सी मुस्कान के साथ गाने की लिपसिंक करते हुए अपने डांस का जलवा बिखेरती हुई ऊमा वीडियो में नजर आती हैं.