भैंस के आगे नाच रहा था, हो गया काम-तमाम!
Sep 16, 2022, 09:00 AM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सबसे देखेंगे कि एक बड़े से खेत में भैंस बंधी या खड़ी है. वहां उसके सामने मौजूद एक लड़का घुटने के बल बैठकर, हाथ में घास का बुके बनाकर उसे प्रपोज़ करता हुआ नज़र आ रहा है. हालांकि भैंस इस पर कोई रिएक्शन नहीं देती. अब ये लड़का ज़रा सी और बदमाशी करता है और उसे इंस्टाग्राम पर मशहूर एक ट्रेंडिंग पोज़ करके दिखाता है और डांस करता है. इस बार भैंस अपना गुस्सा नहीं रोक पाती और उस पर हमला करती नजर आती है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है मानों भैंस को लड़के डांस बहुत ही बुरा लगा है और वो उसे मारने दौड़ा लेती है.