सड़क पर ऐसा क्या खास कर रहा ये डॉगी, यूजर्स न्योछावर कर रहे दिल!
Sep 02, 2022, 01:25 AM IST
ये वायरल वीडियो तुर्की का बताया जा रहा है जिसमें एक डॉगी को सड़क पर एक दिल के आकार वाले लाल गुब्बारे से खेलते देखा जा सकता है. ये डॉगी अपने सिर से इस गुब्बारे को बार-बार ऊपर की तरफ मार रहा होता है और ये एक भी चांस गुबारे को हिट करने का मिस नहीं करता है. बस कुत्ते का ये अंदाज यूजर्स को लुभा रहा है.