सेकेंड्स में की गई बैंक में लूट, CCTC में कैद हुई भयानक वारदात
Nov 18, 2022, 23:55 PM IST
एक वीडियो राजस्थान से बैंक लूट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिर पर हेलमेट पहने दो हथियारबंद लुटेरे बैंक के कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर डराते है. उन्हें कैशियर के पास जाकर बैग थमाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही कैशियर ने बैग को पैसों से भर दिया, वे उसे लेकर मौके से फरार हो गए. बैंक लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.