इंटरनेट पर छा रही दुनिया की सबसे खूबसूरत बतख, नाम बताएं तो जानें!
Aug 25, 2022, 23:30 PM IST
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस मैंडरिन डक को ही देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी कैनवस पर अलग-अलग रंगों के अलग-अलग शेड बिखेरे गए हों. वायरल हो रहे इस वीडियो में Mandarin Duck की एक झलक आपका भी दिल जीत लेगी. बहुत ही दुर्लभ होने के कारण इस प्यारे से पक्षी के बारे में लोग कम ही जानते हैं. बताया जाता है कि इनके पंख इतने मजबूत होते हैं कि, वे उड़कर पेड़ पर पहुंच सकते हैं.