चलती बाइक पर भोजपुरी डांस कर रही महिला, खतरनाक स्टंट वायरल
Dec 08, 2022, 23:40 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, बिना हेलमेट पहने, मोटरसाइकिल चलाते हुए, इस भोजपुरी गाने पर अपनी रील बना रही है. पतली कमरिया गाने पर बाइक की हैंडल छोड़कर इस महिला को खड़े होकर अपनी कमर मटकाते हुए वीडियो में देख लोग दंग रह गए. यकीनन ऐसा जानलेवा स्टंट हम करने की कतई सलाह नहीं देंगे