छोटी सी बच्ची की क्यूट डांसिंग देख हो जाएंगे फिदा, दिल जीत रहा अंदाज
Oct 29, 2022, 22:20 PM IST
इस छोटी सी बच्ची का क्यूट डांस देखकर आप भी यकीनन उसके फैन बन जाएंगे. बॉलीवुड गाने 'परदेसिया ये सच है पिया' गाने पर बच्ची ने ऐसी अदाएं दिखाई जो लोगों का दिल लूट रही है. डांसर बच्ची असम की रहने वाली है और डान्सिंग रिएलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं.