आइसक्रीम खाने से इंकार करने वाले बच्चे ने जब स्वाद चखा पहली बार, रिएक्शन हंसा देगा!
Sep 10, 2022, 23:20 PM IST
वायरल हुए वीडियो में आप एक बच्चे को रोता देख सकते हैं. वो अपनी मां की गोद में होता है. उसकी मां एक आइसक्रीम का कोन पकड़े रहती है और बच्चे से उसे खाने की गुजारिश करती है, लेकिन बच्चा और रोता हुआ इसे चखने से इंकार कर देता है. हालांकि, जैसे ही वह इसका थोड़ा सा स्वाद चखता है वैसे ही उसके हाव-भाव पूरी तरह से बदल जाते हैं. ये बच्चा पहले हैरान होता है और फिर आइसक्रीम को दोबारा खाने की जिद करता है.