इस बच्ची का डांस देख शकीरा को भूल जाओगे, देखें ये वायरल वीडियो
Aug 17, 2022, 10:50 AM IST
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक छोटी बच्ची, कर्नाटक के उडुपी की एक सड़क पर परंपरागत डांस परफॉर्मेंस के दौरान कलाकार के कदम से कदम मिलाते हुए नृत्य कर रही है. वीडियो में देखिए एक महिला अपने साथ एक बच्ची को डांसर के पास लेकर आई. पहले तो उसने डांसर को माला पहनाकर सम्मान दिया फिर डांसर इस दौरान इस क्यूट बच्ची से स्टेप्स में उसका साथ देने को कहता है. उसके ये कहते ही बच्ची भी बगैर किसी झिझक के डांस करने लगी. वो डांसर द्वारा किए गए स्टेप्स को इस 'परफेक्शन' के साथ दोहराती है कि हर कोई तारीफ कर रहा.