बच्चे ने यूनिफॉर्म पहनकर क्लास में किया ऐसा शानदार गिद्दा, जरूर कहेंगे वाह!
Sep 03, 2022, 00:10 AM IST
एक छोटे लड़के को अपनी क्लास में गिद्दा करते हुए देखा जा सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को जाट ब्लॉग नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मनमोहक क्लिप में, एक छोटे लड़के को अपनी यूनिफॉर्म में एक पंजाबी गीत पर गिद्दा करते देखा जा सकता है. उसके आसपास उसके क्लास के बच्चे भी खड़े होकर उसके डांस को एन्जॉय कर रहे हैं.