शर्त लगाएं हंसती डॉल्फिन आपने देखी नहीं होगी, वायरल हो रहा वीडियो
Sep 02, 2022, 20:25 PM IST
वायरल वीडियो में डॉल्फिन समन्दर के अंदर से गोते लगाकर एक नाव का पीछा करती दिखाई दी. नाव पर सवार शख्स को देखकर उसने मुस्कान के साथ अभिवादन किया. नाव सवार भी हाथ फैलाकर डॉल्फिन को अपनी तरह आने को कहता है, फिर तो डॉल्फिन की स्पीड और तेज हो जाती है. झट से गोते लगाकर पानी में गई और फिर डुबकी से बाहर आकर सरपट पीछा करने में जुट जाती है. जाहिर है मुस्कुराती डॉल्फिन को देख पाना इतना भी आसां नहीं होता.