जब सपना चौधरी बनीं `डीजे क्वीन`, ठुमकों पर दिल हार बैठेंगे
Aug 06, 2022, 00:00 AM IST
हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी का डांस धमाल समय-समय पर दिखता ही रहा है. उनके फैंस उनकी डांसिंग स्टाइल के जैसे दीवानें हैं. इस वीडियो में देखिए कैसे 'नाचण की तोल' पर सपना चौधरी गजब का डांस कर रहीं हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है.