माधुरी के साथ रश्मिका ने लगाए ठुमके, `बूम पड़ी` पर गरबा देख झूम उठे फैंस
Sep 30, 2022, 23:15 PM IST
माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में माधुरी, रश्मिका मंदाना के साथ थिरकती हुई नजर आ रही हैं. दोनों खूबसूरत डीवाज ने गाने 'बूम पड़ी' पर एक साथ ऐसे डांस किया कि देखने वाले बस देखते रह गए.