नेपाली लड़के का जबरदस्त डांस धमाल, `शरारा-शरारा` पर दिखाए कातिल मूव्स!
Nov 25, 2022, 22:30 PM IST
डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है इस क्लिप में डांस करने वाला गौरव नाम का नेपाली युवक है, जो 2002 में आई बॉलीवुड फिल्म "मेरे यार की शादी है" के आइटम सॉन्ग शरारा-शरारा पर कातिल मूव्स दिखा रहा है. इंटरनेट पर ये डांस खूब पसंद किया जा रहा है.