`सामी सामी` पर रश्मिका संग दिखा `भाईजान` का स्वैग, फैंस का मिल रहा प्यार
Oct 07, 2022, 08:05 AM IST
अब पुष्पा की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने भाईजान सलमान खान के साथ जमकर डांस किया है. रश्मिका मंदाना मंच पर सलमान खान के साथ 'सामी सामी' गाने पर सिग्नेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, और इसका दर्शकों को खूब प्यार भी मिल रहा है.