उड़ान से पहले ज़मीन पर ही काम तमाम, ऐसा भयानक हादसा नहीं देखा होगा!
Aug 21, 2022, 01:10 AM IST
हेलिकॉप्टर हादसे के वायरल हुए इस वीडियो में पहले तो सब कुछ ठीक ठाक ही लग रहा था लेकिन देखते ही देखते एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. देखिए हेलिकॉप्टर अभी ठीक से जमीन से उठा भी नहीं था, ऐसा लग रहा था मानो अभी तो पायलट उसे हिलाने की कोशिश ही कर रहा था, तभी हेलिकॉप्टर अपने प्लेटफॉर्म पर डगमगाने लगा और प्लेटफार्म से नीचे गिर गया. इसे देखने वाले इस उम्मीद में थी की क्या पता अगले ही पल बिगड़ा बैलेंस थोड़ा संभल जाएं और हेलिकॉप्टर अपनी उड़ान भर पाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लड़खड़ाते हुए हेलिकॉप्टर दायीं तरफ गिरा और पलटते ही उसके पंखे जमीन से टकराए और हेलिकॉप्टर ध्वस्त हो गया.