माउंट एवरेस्ट का ये लुभावना ड्रोन फुटेज आपको रोमांचित कर देगा
Oct 02, 2022, 13:40 PM IST
उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर माउंट एवरेस्ट के लुभावने ड्रोन फुटेज को शेयर किया है. फुटेज में कुछ पर्वतारोहियों की भी झलक मिलती है जो चोटी पर विजय प्राप्त करने के लिए निकल पड़े और क्षेत्र की चरम स्थितियों का सामना करने का साहस किया. क्लिप में एक बिंदु पर, हम एक पर्वतारोही को एक ड्रोन लॉन्च करते हुए देखते हैं जिसने लुभावने दृश्य को रिकॉर्ड किया है.