6 महीने बाद मां से गले लगकर भावुक हुआ यूक्रेनी जवान, वीडियो हुआ वायरल
Sep 16, 2022, 23:15 PM IST
यूक्रेन में एक मां और उसका बेटा हाल ही में देश की सेना से जवाबी कार्रवाई के हिस्से के रूप में रूस से मुक्त होने के बाद मिले. ये इमोशनल मोमेंट खार्किव उपनगर डेरहाची के मेयर व्याचेस्लाव जादोरेंको ने फेसबुक पर शेयर किया. खार्किव क्षेत्र के अपने मुक्त गांव कोजाचा में ये फौजी बेटा अपनी मां को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में वो अपनी कार से उतरते हैं और खुशी के आंसू बहा रही अपनी मां को गले लगाते नजर आ रहे हैं.