45 साल बाद बचपन की दाई से मिला शख्स, वीडियो आपको रुला देगा!
Sep 30, 2022, 23:55 PM IST
एक शख्स ने अपनी नैनी से मिलने के लिए 8000 किलोमीटर की यात्रा की और 45 साल बाद उससे मिलकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बचपन में एना नाम की दाई ने उसे पाला था जिससे मिलने के लिए वो तड़प उठा और स्पेन से अमेरिका पहुंच गया. नैनी और शख्स के मिलन का वीडियो आपको भावुक कर देगा.