`नागिन डांस` कैसे करना है,इन अंकलों से सीखिए, मस्ती भरा वीडियो वायरल
Oct 01, 2022, 23:30 PM IST
अंकल लोगों की पार्टी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अधेड़ उम्र अंकलों की टोली एक साथ मज़े के मूड में खुलकर एंजॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोस्तों की टोली के अलावा कोई और नहीं था. घर-दफ्तर-परिवार की चिंता छोड़ जब 50 पार के ये दोस्त इकट्ठा हुए तो उन्हें बचपन और जवानी को फिर से एंजॉय करते दिखे. देखें कैसे नागिन डांस और सपेरा बनकर ये लोग मस्ती कर रहे.