`दादाजी` ने पालतू डॉगी को ऐसा डराया, बेचारा देखकर घबरा गया!
Sep 15, 2022, 23:35 PM IST
वायरल फनी वीडियो में आप देखेंगे कि एक बुजुर्ग आदमी अपने घुटनों पर कांच की खिड़की के बाहर कुत्ते की तरह बैठा होता है और अपने पालतू कुत्ते को बाहर से घूर रहा होता है. कुत्ता आगे देख रहा होता है और उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं रहती कि कोई इसके पीछे भी हो सकता है. जैसे ही ये कुत्ता पीछे पलटता है इस मानव-कुत्ते को देखकर घबरा जाता है और चीख पड़ता है.