स्कूल में बच्चे को पड़ी डांट, गुस्से में टीचर को दे दी ये `भयंकर` धमकी!
Sep 23, 2022, 11:05 AM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा रोते हुए क्लास में टीचर से कह रहा है कि मेरे पापा पुलिस में हैं. तो टीचर बोलती है तो क्या करें. फिर वह कहता है मार देगा गोली. टीचर कहती हैं किसको? बच्चा जवाब में बोलता है आपको. बच्चे का क्यूट जवाब आपको हैरान करने के साथ-साथ चेहरे पर हंसी भी लाएगा.