पापा के सामने अक्षरा सिंह दिखा रहीं थी मनमर्जी, हो गया ये हाल!
Aug 26, 2022, 22:50 PM IST
इस वायरल वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने पापा को कहती हुई नजर आ रही हैं कि, 'मैं घूमू, फिरूं, हसूं, गाऊं, कहीं बाहर जाऊं, किसी और के साथ भी जाऊं, आपको क्या' अक्षरा की यह बात सुनते ही जाने-माने एक्टर और अक्षरा के पापा बिपिन सिंह शॉक्ड हो गए और उन्होंने अक्षरा पर कुछ इस तरह गुस्सा निकाला. फादर और डॉटर की ये क्यूट और प्यारी सी बॉन्डिंग आपका भी दिन बना देगी.